Beauty नई खबर

जानिए चीनी कैसे खूबसूरती निखारने के काम आती है?

how to ehance beauty with sugar

ऐसे कई लोग है जिन्हे लगता है कि चीनी केवल खाने पीने के सामानों में ही इस्तेमाल होती है। लेकिन अब आप अपनी सोच बदल लीजिये क्योकि चीनी केवल आपके मुँह में मिठास ही नहीं घोलती है बल्कि आपकी त्वचा की खूबसूरती को निखारने का भी काम करती है। आज के लेख में हम आपको बताएगे कि कैसे चीनी आपकी त्वचा में निखार लाने के लिए काम करती है।

  • अगर आप अपने चेहरे से मृत त्वचा को हटाना चाहते है तो आप इसके लिए चीनी का प्रयोग कर सकते है। थोड़ी सी चीनी लेके उसमे थोड़ा सा नींबू का रस और जैतून का तेल मिलाए और अब इस मिश्रण को अपने हलके हाथ से चेहरे या जहा डेड स्किन हो वह मसाज करे।
  • अगर आप अपने चेहरे पर ग्लो लाना चाहते है तो थोड़ी सी चीनी में कॉफी पाउडर मिलाए। अब इससे अपने चेहरे की मसाज करे।
  • अगर आपके शरीर पर स्ट्रेच मार्क्स या कोई और निशान है तो आप चीनी में थोड़ा सा शहद, कॉफी एवं बादाम का तेल मिलाकर लेप बना ले। अब इस लेप को निशान वाली जगह पर लगाए।
  • आप चीनी की मदद से अपने घर पर ही वैक्स तैयार कर सकते है। इसके लिए चीनी में निम्बू का रस मिलाकर गर्म करे। अब इसको हल्का गुनगुना करके शरीर के उन हिस्सों पर लगा दे जहा पर अनचाहे बाल हो। त्वचा पर लगी हुई इस वैक्स को पट्टियों की मदद से खींच दे। ऐसा करने से अनचाहे बाल निकल जाएगें।  
  • चीनी की मदद से आप आसानी से होंठ गुलाबी बना सकते है। इसके लिए आप पीसी हुई चीनी में नारियल का तेल और निम्बू का रस मिलाकर होंठों पर हलके हाथ से स्क्रब करे।

Also Read:

फिट होने के लिए सुबह खुद को दे सिर्फ 40 मिनट

अब नेल रिमूवर के खत्म होने पर आजमाए यह ख़ास टिप्स

सर्दियों में च्यवनप्राश खाने के 10 बेमिसाल फायदे

इन अजीब डाइट प्लान को अपनाकर आप भी करे अपना वजन कम

Like and Share our Facebook Page.

Related posts

2.0 का ट्रेलर आउट – जिसे देख कर हर मोबाइल फ़ोन यूजर डरा!

Admin

जानिए कैसे है मासूमों का भविष्य खतरे में है- बाल मजदूरी

Admin

How to Get Back Your Love after Break Up

Admin

8 comments

Comments are closed.