Religion नई खबर

शिवजी को करे प्रसन्न, धन प्राप्ति के लिए करे उपाए

shivji

सावन का महीना जल तत्त्व का महीना है, इसे भगवान् शिव का महीना भी माना जाता है| पंचांग के अनुसार इस बार सावन का महीना 17 जुलाई से 15 अगस्त तक रहेगा|

सावन के महीने मे शुक्र और चन्द्रमा दोनों मजबूत होते है, इस महीने में इनकी वासना कर व् दोनों गृह को मजबूत बना के आसानी से अपने भाग्यो को मजबूत किया जा सकता है, यह दोनों गृह सुख और समृद्धि को सरलता से प्रदान करते है. धन और ऐश्वर्ये के लिए इन दोनों ग्रहो के साथ- साथ शिवजी की उपासना करना भी लाभकारी हो सकता  है|

धन प्राप्ति के लिए सावन में क्या करे?

  • नियमित रूप से शिवलिंग पर जल की धारा अर्पित करे।
  • प्रातः और सांय शिव जी के दरिद्रतानाश मंत्र का जाप करें।
  • मन्त्र होगा -” ॐ दारिद्र्य दुःख दहनाय नम: शिवाय”।
  • रोज यथाशक्ति कुछ न कुछ धन का दान अवश्य करें।

कर्ज मुक्त के लिए सावन में क्या करे?

  • रोज प्रातः शिव मंदिर जाएं।
  • सबसे पहले शिवलिंग पर शहद अर्पित करे।
  • उसके बाद शिवलिंग पर जल की धारा अर्पित करें।
  • ऐसा करते समय एक विशेष मंत्र का जाप करे।
  • मंत्र होगा – “ॐ ऋणमुक्तेश्वराय नमः शिवाय”।
  • मंत्र जप के बाद कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें।
  • ये उपाय सावन के हर मंगलवार करें।

शीघ्र विवाह के लिए सावन में क्या करें ?

  • प्रातः स्नान करके शिवजी को जल अर्पित करें.
  • अपनी उम्र के बराबर बेलपत्र शिव जी को अर्पित करें. “नमः शिवाय” का जप करें.
  • एक दो मुखी या छः मुखी रुद्राक्ष धारण करें.
  • पूरे सावन में सात्विक आहार ग्रहण करें.
  • यह उपाय सावन के हर सोमवार को करें.

भाग्य को मजबूत करने के लिए सावन में क्या करें?

  • शिवलिंग पर जल, बेलपत्र और सुगंध अर्पित करें।
  • यथाशक्ति “नमः शिवाय” का जाप करें।
  • रोज शिव पुराण का पाठ या अध्ययन जरूर करें।
  • शिवलिंग पर स्पर्श कराकर रुद्राक्ष या रुद्राक्ष की माला धारण करें।
  • शिवजी के प्रति अपनी सम्पूर्ण निष्ठा बनाये रखें।

महिलाये, डाइट में जरूर शामिल करे ये पोषक तत्व

मानसून सीजन का लुत्फ़ उठाने के लिए दोस्तों के साथ जरूर घूमे यह 5 जगह

गर्भावस्था में करना चाहिए योग कैसे रहेंगे माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ

अब नशे की लत को पीछे छोड़ो और बदलो अपनी जिंदगी- 5 असरदार टिप्स

त्वचा और बालो को हो रहा प्रदूषण से हानिकारक नुकसान, जानिए कैसे करे बचाव

Like & Share: @roundbubble

Related posts

अगर नहीं रखा रक्तदान से पहले इन बातो का ध्यान, तो गवा बैठेंगे अपनी जान

Admin

हाउसफुल 4 के ट्रेलर में लगा अक्षय, रितेश और बॉबी की धमाकेदार कॉमेडी का तड़का

Admin

नया साल आने से पहले बढ़ेगी कैश की किल्लत- 5 दिन बैंक बंद

Admin

8 comments

Comments are closed.