नई खबर

अकेलापन आपको अपने आप से रुबरू करवाता है…

how lonliness make you feel better

अकेलापन

बहुत से लोग ऐसे होते है जो अधिकतर लोगो के बीच घिरे रहना पसंद करते है वो कभी अकेले नहीं रहते है व् अकेले रहना ना पसंद करते है| कुछ लोग इस तरह के होते है जिन्हे मिलना जुलना व् भीड़भाड़ उन्हें बिलकुल पसंद व् बर्दाश्त नहीं होती है इसके पीछे छुपा कारण उनका डर भी हो सकता है|

सामाजिक जीवन

जब भी आप किसी भी व्यक्ति के साथ रहते है तो हम खुद के लिए जल्दी से टाइम नहीं निकाल पाते है जैसे की बता दे खुद से बाते करने का भी अपना ही अलग मजा है  व् खुद का ह अलग अनुभव होता है| व् अकेलापन जैसे भी हो या किसी भी वजह स हो कुछ न कुछ हमे सिखाके ही जाता है| पर सामाजिक जीवन भी बेहद जरूरी होता है और दोस्तों व् परिवार के लोगोके साथ समय बिताना भी चाहिए|

संबंधों की सही समझ

हमारे जीवन में है व्यक्ति से जुड़ा है रिश्ता हमारे लिए बेहद जरूरी होता है फिर चाहे वो रोजाना मिलने वाले दोस्त, रिश्तेदार, या कोई भी क्यों न हो| और यह सब लोग कही न कही हमारे जीवन में अहमियत रखते है|

नकारात्मक प्रभाव

आपको यह चीज़ या बात कोई भी नहीं समझा सकता की कौन आपके लिए अच्छा  या कौन आपके लिए बुरा है और कोई आपकी ज़िन्दगी मे कितनी महत्त्व व् जगह रखता है यह बात सिर्फ आप जब जान सकते है जब आप भीड़भाड़ से अलग एकांत जगह पर सिर्फ खुद के साथ हो| और इन सब से आपको नकारात्मक भाव से भी बहार निकलने का मौका मिलेगा|

स्वयं से प्रेम

जब आप अपने आप को जानने मे सक्षम हो जाते है तो आप खुद से प्रेम करना भी शुरू कर देते है व् खुद की भावना को बेहतर तरह से जान पाते है  को अपना समय और महत्व देने मे सक्षम होते है और आपको अपना अकेला पन  बीच सुहाने लगते है| और जब आप खुद को समझ जाते है तो आपके लिए  बड़ा सा घर, बड़ा सा बैंक बैलेंस या चमचमाती दुनिया, और इन सब का कोई मूल नहीं रह जाता है|

पहचान को तराशना

यह जब होता है जब आपको लगने लगे या फिर लगने लगता है की जहा आप हो वह रहने का कोई भी मतलब नहीं है और आप इन से दूर जाने की पूरी कोशिश करते है तब आप खुद अपनी पहचान को तराशते है|

अंतर्मन की यात्रा

और जब आप यह सब और इन सब व् खुद को पहचानने की कोशिश मे लग जाते है तो जब आप अहारी मदद नहीं लेते है और बल्कि नश्वर दुनिया से होते हुए अनंत ब्रह्मांड से जुड़ने लगते है और अपनी खुद की तलाश पर निकल पड़ते है|

अकेलापन

अकेलापन बुरा नही है बस कभी कबार आपको खुद को खोजने व् खुद से भी मुलाकात करनी चाहिए|  

Also Read:

क्या आप भी घर में मकड़ियों से है परेशान तो अपनाए यह खास टिप्स

मृत्यु के द्वार पहुंचा सकती है बुरी संगत

थाईलैंड में कम बजट में पार्टनर को कराए जन्नत की सैर

क्या आप भी परेशान है अपने तैलीय बालो से तो अपनाए यह 5 असरदार टिप्स

Like & Share our Facebook Page.

Related posts

मृत्यु के द्वार पहुंचा सकती है बुरी संगत

roundbubble

महिलाये, डाइट में जरूर शामिल करे ये पोषक तत्व

roundbubble

फूड पॉइजनिंग होने पर करे यह 5 असरदार उपाय

roundbubble

8 comments

Comments are closed.