नई खबर

मृत्यु के द्वार पहुंचा सकती है बुरी संगत

how bad company affects our life

पौराणिक समय से एक बहुत ही लोकप्रिय कथा प्रसिद्ध है उसके अनुसार एक शिकारी जंगल में शिकार करने जाता है। जब शिखर ढूंढते ढूंढते जब वह बहुत देर तक थक जाता है तो वह थोड़ी देर विश्राम करने के लिए बैठ जाता है। पेड़ की टहनियों के बीच में से धुप कभी आ रही थी तो कभी जा रही थी। इस वजह से वो सो नहीं पा रहा था। थोड़ी ही देर में वह एक बहुत ही सूंदर सा हंस आता है और अपने पंख खोलकर खड़ा हो जाता है ताकि शिखारी आराम से छाया में सो सके।

अब शिकारी की आँख लगी ही थी कि अचानक एक कौआ वहां पर आता है और उसी डाल पर बेथ जाता है जिसपे हंस बैठा हुआ था। उसके बाद में कौवे ने शिकारी के ऊपर मल किया और वह वहाँ से उड़ गया। इसके बाद शिकारी ने तुरंत धनुष निकाला और उस हंस पर अपना बाण चला दिया।जब हंस मर रहा था तब उसने शिकारी से कहा कि मैं तो बस आपकी सेवा कर रहा था, आपको छाव दे रहा था इसमें मेरा क्या दोष है।

इस बात पर शिकारी बहुत हँसा और बोला कि निश्चित तौर पर आपका दिल बहुत साफ है और आपने अपना काम पूरी तरह ईमानदारी से किया है लेकिन आपसे गलती तब हुई जब एक गलत इरादे का कौआ आपके पास आके बैठा तो आप वही रहे।  आपको उसी समय वह से उड़ जाना चाहिए था क्योकि एक गलत सांगत आपकी बर्बादी का कारण बन सकती है। उस गलत सांगत के वजह से ही आप मृत्यु के द्वार पहुंचे हो।

Also Read:

थाईलैंड में कम बजट में पार्टनर को कराए जन्नत की सैर

बनाए अपनी बॉडी को परफेक्ट और पाए मोटापे से निजात

क्या आपके भी पैसे नहीं बच पाते इन तरीको को अपना कर करे पैसों की बचत

इन खाद्य पदार्थो की मदद से बढ़ाए महीने भर में वजन

Like & Share: @roundbubble

Related posts

चाँद पर पौधा उगाने में चीन मिशन को मिली सफलता

roundbubble

अगर आप भी नया काम शुरू करने जा रहे है तो इन बातो का रखे ध्यान

roundbubble

सुंदरता के साथ बेहतर सेहत का वादा सोयाबीन के साथ

roundbubble

8 comments

Comments are closed.