नई खबर

थाईलैंड में कम बजट में पार्टनर को कराए जन्नत की सैर

Thailand

थाईलैंड में कुछ ऐसे रोमांटिक शहर है जो कि अपने रोमांटिक मिजाज की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है। हर सीजन में यहाँ दूर दराज से आने वाले पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। आज के लेख में जानिये थाईलैंड के 5 रोमांटिक शहर जिसकी सैर आप बहुत  ही कम बजट में कर सकते है।

फुकेट

फुकेट जाना आजकल हर यंग कपल का सपना है। फुकेट थाईलैंड का सबसे रोमांटिक एंड पसंदीदा हनीमून स्पॉट है। फुकेट ऐसी जगह है जहा आप अपने पार्टनर के साथ में समुंद्री तटों पर कुछ हसीन पल गुजार सकते है।  यह जगह हनीमून के लिए कपल्स को काफी ज्यादा पसंद आती है। ओस जगह आप अपने पार्टनरके साथ में स्कूबा डाइविंग का भी अच्छे लुत्फ़ भी उठा सकते है। 

क्राबी

अगर आप भी परेशान है कि शादी के बाद में हनीमून कहा जाए तो आप थाईलैंड के क्राबी शहर का चयन कर सकते है  यह बहुत ही अच्छा ऑप्शन साबित होगा। क्राबी ऐसा देश है जो कि प्रकृति के गोद में बसा है।  इस शहर में आप अपने पार्टनर के साथ में यादगार पल बिता सकते है।

पटाया

पटाया थाईलैंड में है और यह अपने शानदार बीचेस के लिए काफी ज्यादा फेमस है। यह एक ऐसी जगह है जहा के रिजॉर्ट, होटल, शॉपिंग माल्स, कैब्रे, डांस बार 24 घंटे आपके स्वागत को तैयार रहते हैं। इसके आलावा यहाँ कई सारे लाजवाब टूरिस्ट स्पॉट भी है।

चियांग माई

अगर आप प्राकृतिक सौंदर्य के बहुत लोकप्रिय है तो चियांग माई आदिवासी गावों  संस्कृति के लिए भी काफी जाना जाता है। यहाँ के मौसम और खूबसूरत वादियों को देखने के लिए दो तीन ही काफी है।

फी-फी आइलैंड

फुकेट और वेस्ट स्टेट जैसे खुशनुमा इलाकों के नजदीक ही फी-फी आइलैंड है।  जो लोग थाईलैंड घूमने जाते है वो इस जगह जरूर जाके आते है। इस जगह स्पीडबोट्स के जरिये जाया जाता है।

Also Read:

2019 में आया सदी का सबसे बड़ा ऐतिहासिक फैसला: अयोध्या मुद्दा

क्या आप भी परेशान है अपने तैलीय बालो से तो अपनाए यह 5 असरदार टिप्स

बनाए अपनी बॉडी को परफेक्ट और पाए मोटापे से निजात

घर में लाए यह 4 पौधे और बनाए आस पास की हवा को शुद्ध

Like & Share: @roundbubble

Related posts

PAK के कटासराज मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व बनेगा बिना भारतीयों के

roundbubble

चाहे सर्दी हो या बरसात यह 6 टिप्स को फॉलो करे, तो रहोगे हर मौसम में फिट

roundbubble

वर्ष 2018 में आधार- पैन कार्ड में हुए बदलाव से मिली लोगो को राहत

roundbubble

8 comments

Comments are closed.