Love नई खबर

7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक शुरू, जाने कब है कौनसा दिन?

valentine week

इस बात से तो सब वाकिफ है कि प्रेमी जोड़ों के लिए फरवरी का महीना बहुत ही ख़ास होता है। लेकिन फरवरी में भी एक ख़ास दिन होता है 14 फरवरी का दिन। हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के नाम से मनाया जाता है। इस दिन का इंतजार दुनिया भर के प्रेमी इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते है। इस पुरे हफ्ते में अलग अलग दिन अलग अलग डे मनाए जाते है। इस पुरे हफ्ते गिफ्ट्स, कार्ड्स, चॉकलेट्स देकर लोग अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस कराते है।

वैलेंटाइन वीक किसी जश्न से कम नहीं होता है।  इस जश्न की शुरुआत रोज डे से शुरू हो जाता है और 14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे तक चलता है। आज के लेख में जानिये कौनसे दिन वैलेंटाइन वीक में कौनसा डे मनाया जाता है।

7 फरवरी: रोज डे

जब वैलेंटाइन डे की शुरुआत होती है तो पहला दिन रोज डे के तौर पर मनाया जाता है। रोज डे के दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को लाल गुलाब देकर अपनी भावनाओं का इजहार कर सकते है।

8 फरवरी: प्रपोज़ डे

वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन को प्रोपोज़ डे से मनाया जाता है। प्रपोज़ डे के दिन कपल्स एक दूसरे को प्रपोज़ करते है और अपने प्यार का इजहार करते है।

9 फरवरी: चॉकलेट डे

चॉकलेट डे के दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को चॉकलेट देकर अपने प्यार में मिठास भरते है।

10 फरवरी: टेडी डे

टेडी डे ऐसा दिन होता है जिस दिन कपल्स एक दूसरे को तोहफे में टेडी देते है। ख़ास तौर पर लड़कियों को टेडी का बहुत शौक होता है।

11 फरवरी: प्रॉमिस डे

प्रॉमिस डे के दिन प्यार करने वाले दो लोग एक दूसरे का जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते है।

12 फरवरी: हग डे

हग डे ऐसा दिन होता है जिस दिन कपल्स एक दूसरे को प्यार से गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते है।

13 फरवरी: किस डे

वैलेंटाइन्स डे से एक दिन पहले किस डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे को किस करके अपने प्यार का इजहार करते है। 

14 फरवरी: वैलेंटाइन्स डे

जब वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन होता है यानी कि 14 फरवरी उस दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन जितना हो सकता है कपल्स एक दूसरे के साथ में समय बिताते है और स्पेशल फील कराते है। एक दूसरे को सरप्राइज देते है और कोशिश करते है कि पूरा दिन  साथ में मनाए।

Also Read:

पसंद है बैकलेस ड्रेस पहनना तो जरूर रखे इन बातों का ध्यान

तंग मोज़े पहनने से शरीर को क्या नुक्सान होते है?

जानिए लौकी के छिलके के औषधीय उपाय

खूबसूरत दिखने के लिए आजमाए नाईट केयर रूटीन

Like and Share our Facebook Page.

Related posts

5 Teenage Love Advice you should not Ignore

Admin

सबकी पसंद सरसों का तेल- खाने से लेकर खूबसूरती निखारने तक का काम करे

Admin

अब ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ना यूज़ करे डेबिट कार्ड

Admin

8 comments

Comments are closed.