Health Uncategorized नई खबर

तंग मोज़े पहनने से शरीर को क्या नुक्सान होते है?

wearing tight socks can harm you

जब कोई इंसान प्रोफेशनल लाइफ से डील करता है तो मोज़े पहनना उनकी दिनचर्या का हिस्सा होता है। लेकिन जब भी आप मोज़े पहने तो इस बात का जरूर ध्यान रखे कि वह मोज़े आपके पैरों में ज्यादा तंग ना हो। अगर आप रोजाना तंग मोज़े पहनते है तो इससे आपको बहुत से नुक्सान हो सकते है।

अगर कोई बहुत अधिक तंग मोज़े पहनता है तो इससे पैरों में सूजन आ जाती है। और इसके साथ ही रक्तसंचार तीव्र होने से बेचैनी और आपके शरीर में अचानक अत्यधिक गर्मी लगने जैसी समस्याए हो जाती है।

अगर आप बहुत लम्बे समय से तंग मोज़े पहन कर रखते है तो आपके पैरों में अकड़न हो जाती है और एड़ी एवं पंजे का हिस्सा एक दम सुन्न पड़ जाता है।

जब पैरों में पसीना निकलता है तो इससे पैरों में नमी पैदा होने लगती है जिससे की फंगल इन्फेक्शन की समस्या बढ़ जाती है और आपके पैरों की त्वचा खराब हो जाती है।

जब कोई बहुत ही तंग मोज़े पहनता है तो इससे उस व्यक्ति के पैरों पर निशान बन जाते है और उसके बाद खुजली और जलन होने लगती है।

अगर आप तंग मोज़े पहनते है तो इससे आपको वेरिकोज वेन्स की समस्या हो जाती है और आप इसका शिकार बन जाते है। और आपको इस समस्या का सामना पहले से करना पड़ रहा है तो स्थिति बिगड़ भी सकती है।

Also Read:

जानिये कितना खतरनाक है कोरोनोवायरस और इंसान के किस हिस्से पर अटैक कर रहा है

खूबसूरत दिखने के लिए आजमाए नाईट केयर रूटीन

अगर रोजाना लेते है प्रोटीन पाउडर तो जानें इससे जुड़े नुक्सान

कैसे बन रही है अदरक बालों के लिए वरदान, जाने इसके गजब के फायदे

Like and Share our Facebook Page.

Related posts

जनता का दिल जीतने के लिए मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में कटौती

roundbubble

How to overcome fatigue and weakness after recovering from corona?

roundbubble

सस्ते मोबाइल चार्जर के इस्तेमाल से बचिए। हो सकता है जान का खतरा

roundbubble

8 comments

Comments are closed.