Beauty Uncategorized नई खबर

नाईट क्रीम लगाने के असरदार फायदे

benefits of applying night cream

अपनी त्वचा को सूंदर, हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते है। रोजाना कुछ न कुछ उपाय करते रहते है जिससे हमारी स्कीन में चमक बनी रहे। लेकिन क्या आप यह बात जानती है कि  अगर हम हमारे स्कीन केयर रूटीन में एक छोटी सी चीज जोड़े तो हमे कितने बदलाव मिल सकते है और फ्लॉलेस स्कीन दे सकता है।

अक्सर ऐसे लोग है जिन्होंने नाईट क्रीम के बारे में सुना होगा लेकिन इस्तेमाल बहुत कम लोगो ने किया होगा। अगर कोई भी  स्कीन केयर रूटीन में शामिल करता है तो इसका फर्क खुद महसूस कर सकती है। क्या आप इस बात से वाकिफ है कि नाईट क्रीम लगाने से आपको क्या क्या फायदे होंगे। आज के लेख में हम आपको बताएगे कि नाईट क्रीम इस्तेमाल करने के आपको क्या फायदा होता है।

नाईट क्रीम से क्या फायदे होते है?

इस बात से सब वाकिफ है कि हमारी स्कीन रात के समय प्रदुषण और धूल मिट्टी से दूर रहती है। इसलिए यह ऐसा समय है कि हम अपनी त्वचा की जितनी केयर करेंगे उतना ही हमारी त्वचा के लिए बेहतर होता है।

जब हम रात को सोते समय चेहरे पर क्रीम लगाकर सोने से नाईट क्रीम हमारी स्किन के अंदर तक पहुँचती है जिससे हमारी त्वचा मॉइश्चराइज होती है जिससे हमारी स्किन सॉफ्ट और स्मूथ बनती है।

स्किन टोन को बनाए बेहतर: अगर आपकी चेहरे की त्वचा एक जैसी नहीं है यानी आपकी स्कीन में ईवन टोन नहीं है, तो नाइट क्रीम आपकी इस समस्या को धीरे-धीरे दूर करती है। चेहरे की त्वचा पर ग्लो लाने का काम करती है।

यदि आप नियमित रूप से नाईट क्रीम का इस्तेमाल करती है तो आप अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो अपने आप महसूस कर पाएगे। इसकी मदद से आप चेहरे की मृत कोशिकाओं को रिपेयर कर सकते है। क्योकि रात के समय हमारी स्किन खुलकर सांस लेती है। जितनी देखभाल हम हमारी त्वचा की रात को करेंगे उतना ही फायदा मिलेगा।

जब भी आप नाईट क्रीम का चयन करे तो इस बात का ध्यान रखे की क्रीम का टेक्सचर ज्यादा गाढ़ा न हो।

त्वचा को टाइट रखने का काम नाईट क्रीम करती है लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही आप नाईट क्रीम का चयन करे।

Also Read:

दिल्ली के पास नए साल का जश्न मनाने की परफेक्ट लोकेशन्स

कैसे घर की छोटी छोटी चीजें डालती है किस्मत पर असर?

कोई भी रत्न धारण करने से पहले इन बातों का रखे खास ख्याल

सर्दियों के मौसम में पाए जोड़ो के दर्द से राहत! रखे इन 5 बातों का ध्यान

Like and Share our Facebook Page.

Related posts

हुनर होने के बाद भी आखिर लड़किया सैलरी में क्यों पीछे है ?

roundbubble

40 की उम्र में पाए 25 साल सी दमकती त्वचा। डाइट में शामिल करे विटामिन सी

roundbubble

हंसने से जुड़े है अच्छी सेहत के लिए ये पांच बड़े फायदे

roundbubble

8 comments

Comments are closed.