Beauty नई खबर

चाहते है बेदाग और सुंदर चेहरा तो लगाए मलाई नींबू का होममेड फेसपैक

lemon and cream homemade facepack

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि धूल मिटटी और प्रदूषण के होने की वजह से बार बार चेहरे पर गंदिगी जम जाती है।  और चेहरे पर जमी इसी गंदिगी को हटाने के लिए आपको बार बार पार्लर के चक्कर लगाने पड़ते है।  लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चीजे बताने जा रहे है जिसकी ,मदद से आप घर बैठे ही पार्लर जैसा ट्रीटमेंट कर सकते है। उनमे से सबसे असरदार होममेड फेसपैक है निम्बू और मलाई का। जानिये इस फेसपैक को तैयार करने के लिए एक आसान सी विधि-

अगर आप मलाई और नींबू का फेसपैक बनाना चाहते है तो उसके लिए 2 चम्मच दूध की मलाई में निम्बू का रस तब तक डालकर हिलाते रहे जब तक कि यह मिश्रण घी के जैसा ना बन जाए।

इस पैक के बनने के बाद में चेहरे एवं गर्दन पर लगा कर धीरे धीरे उंगलियों से मलते रहे।

उंगलियों से मसाज करने के बाद में पैक को 15 मिनट तक लगाए रखे उसके बाद में उसे गुनगुने पानी की मदद से धोले।

जब आप इस पैक का रेगुलर इस्तेमाल करेंगे तो आपकी त्वचा पर जमे हुए मैल की सफाई होती है और चेहरे की रंगत भी बढ़ने लगती है।

Also Read:

इन खाद्य पदार्थो की मदद से बढ़ाए महीने भर में वजन

क्या आपके भी पैसे नहीं बच पाते इन तरीको को अपना कर करे पैसों की बचत

स्वयं को स्वस्थ और आकर्षक इस प्रकार बनाये | Diet Plan for Reduce Fat

ग्रीन टी अपनाये और स्वस्थ जीवन पाए!

Like & Share: @roundbubble

Related posts

Cricket World Cup 2023: All You Need To Know About The Start of An Epic Event

roundbubble

सिगरेट और धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रभावी तरीका

roundbubble

Simple Hacks to Apply Perfect Eye Shadow

roundbubble

8 comments

Comments are closed.