नई खबर

50 ओर 200 रुपए का नया नोट जल्द ही होगा जारी, जानिए क्या विशेष है

मार्केट में 2000 और 1000 रुपये के नोटों को सफलतापूर्वक लॉन्च करने के बाद, भारतीय रिजर्व बैंक कथित रूप से एक और नई मुद्रा  50, और 200 रूपयों के नये नोट जारी करने जा रहा है. आरबीआई ने कहा है कि 50 रूपयों के नये नोट जारी होने के बाद भी पुराने नोट चलन में रहेंगे। जानकारों के मुताबिक सितम्बर के पहले सप्ताह तक 50, 200 के नये नोट आपकी जेब तक पहुंच जायेंगे। वित्त राज्यमंत्री सन्तोष कुमार गंगवार के मुताबिक अभी नये नोट की छपाई का काम चल रहा है। 200 रूपये के करीब 50 करोड़ नये नोट बाजार में आयेंगे। आरबीआई  के इस नये फैसले का मकसद कालेधन पर लगाम लगाना है।  इसलिए पहली बार 200 रूपये का नोट बाजार में ला रही है।

नये नोट की खास बात

  1. 50 रूपये के नये नोट की चौडाई 66 एमएम और लम्बाई 135 एमएम होगी ।
  2. 50 रूपये के नये नोट के पिछले हिस्से पर रथ के साथ ही हम्पी की आकृति होगी। यह देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगी ।
  3. नये नोट में संख्याओं के खानों में संख्याओं का आकार क्रमागत तरीके से बड़ा होगा ।
  4. नोट के पिछे बाई तरफ नोट छपने का साल अंकित है ।
  5. नोट के पिछे स्वच्छ भारत का स्लोगन लिखा हुआ है ।
  6. नोट की छपाई में चित्र उभरे हुये नहीं होंगे ।
  7. नोट के दाई तरफ अशोक स्तम्भ बना हुआ है ।
  8. नोट के दाई तरफ निये की ओर 50 रूपये लिखा हुआ है ।
  9. नोट के बीच में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर होगी ।

वहीं 200 का नया नोट बाजार में आने से कई फायदे होंगे। इससे कैश लेन-देन में आसानी होगी। बिना आयकर दिये कैश रखने वाले लोगों पर शिकंजा कसेगा। कुल करंसी में छोटे नोटों की संख्या बढ़ जायेगी। फिलहाल 100 और 500 रूपये के नोट के बीच कोई नोट उपलब्ध नहीं है। ऐसे में 200 का नोट आने से व्यापारी और आमजन को लेन-देन में आसानी होगी। इससे काले धन पर भी लगाम लगेगी।

गौरतलब है कि नोटबंदी से पहले 1000 रूपये के 686 करोड़ नोट थे।  जबकि 500 रूपये के 1,717 करोड़ नोट थे।  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक नोटबंदी के बाद बडें नोटों के शेयर में 70  फीसदी की कमी आई है ।

Related posts

नागपुर के हल्दीराम के सांभर वड़ा में निकली छिपकली! हो गए आउटलेट बंद

roundbubble

गली बॉय ट्रेलर रिलीज़ – धमाकेदार एंट्री से फिर लौटेंगे रणवीर

roundbubble

गर्मी में पहने इस तरह के कपड़े और रहे सुपर कूल

roundbubble

8 comments

Leave a Comment