Ayurvedic Nuskhe

गुटखे का सेवन करने वालो के लिए जरुरी खबर

आज कल ज्यादातर लोग पान मसाला और गुटखे का सेवन करते है।  लेकिन अकसर हमने देखा है कि जो लोग पान मसाला और गुटखे का सेवन लगातार करते है उनका  मुह अधिक खुलना बंद हो जाता है और कम खुलने लगता है।  इसके लिए सबसे पहली सलाह यही है कि गुटखे, पान मसाला और तम्बाकू का सेवन बंद कर दे।

इसी के साथ दिए गए निम्न लिखित प्रयोग भी करे।

पहला नुस्खा यह है की सुबह उठ कर एक गिलास गरम पानी में नमक मिला कर उससे गरारे करे।  उससे आपका मुह खुलने लगेगा।

दूसरा नुस्खा यह है की अखरोट के छिलके को गुटके की तरह बारीक पीस ले।  और उसको गुटके की तरह चबाए और थूकते रहे।  उससे गुटका सेवन करने वाले लोगो के मुह चाप खुलने लगेंगे।

यह भी पढ़े-

इन होम टिप्स को अपनाये और रोजाना की परेशानियों से मुक्ति पाए

Related posts

डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया और वायरल बुखार के अनोखे उपाय

Admin

हेल्थी रहने के लिए अपनाये यह टिप्स !!!

Admin

अब पाए अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा

Admin

8 comments

Comments are closed.