Ayurvedic Nuskhe

लहसुन के प्रयोग से बढ़ाए रातो रात अपने नाख़ून

लहसुन अपने गुणों के लिए बहुत मशहूर है। लहसुन अपनी एंटी बैक्टीरियल गुणों की वजह से हमारे सेहत के लिए बेहद लाभकारी है। लहसुन हमें कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करता है। वैसे तो आपने बहुत से लेख पढ़े होंगे जिसमे लहसुन के कई तरह से उपयोग बताए होंगे। लेकिन आज हम बतायेगे की कैसे लहसुन नाखुनो की ख़ूबसूरती बढ़ाने के काम आता ।

नाख़ून से सम्बंधित होने वाली समस्याए

  • कमजोर
  • बहुत नाजुक
  • मुड़े हुए
  • पीले
  • बढ़ते हैं मगर बीच से टूट जाते हैं
  • इनमे लाइन्स दिखती हैं.
  • बहुत भंगुर हैं.
  • उपरी परत उखड जाती है

जैसा की हम सब जानते है की लहसुन में भरपूर मात्रा में सेलेनियम पाया जाता है। अगर आपके नाख़ून में सेलेनियम की कमी होती है तो वह टूट जाते है और भद्दे दिखने लगते है। लहसुन में एंटी-बेक्टेरिअल गुण पाए जाते है जिन की वजह से आपके नाख़ून सुंदर दिखने लगेगे और जल्दी बढने लगेगे | तो आपको करना सिर्फ यह है के अपने हाथ अच्छी तरेह से साफ़ कर ले खास कर नाख़ून | और लहसुन के एक कली को छिल कर उसका रस  साफ़ नाखुनो पर लगाना है | जितना ज्यादा लहसुन का रस नाखुनो पर लगेगा उतना  फायदा  होगा |

इसे आधे घंटे तक लगाए रखना है उसके बाद गुनगुने पानी से हाथ धोले। ऐसा करने से आपकी नाखून शीग्रह गति से बढ़ेंगे।

Related posts

आयुर्वेदिक नुस्के हार्ट ब्लॉकेज के मरीजों के लिए असरदार उपाय

roundbubble

जानिये सर्वाइकल जैसे भयंकर दर्द का इलाज

roundbubble

अपने सफ़ेद बालो को करे परमानेंट काला

roundbubble

8 comments

Comments are closed.