Ayurvedic Nuskhe

एलोवेरा से पाए निखरी दमकती त्वचा

जैसा की हम सब जानते है की एलो वेरा शरीर को स्वस्थ रखने के काम आता है।  लेकिन एलो वेरा दमकती और प्राकृतिक सुंदरता प्रदान करने का भी काम करता है।हमारी रसोई में ऐसी कई ओषधिया मौजूद है जो त्वचा में निखार लेन में मह्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ऐसी ही घरेलु ओषधियो की गिनती में एलो वेरा भी आता है।

ऐसा तो कई लोग जानते है की एलो  वेरा का इस्तेमाल शरीर के रोगो को दूर करने के लिए लिया जाता है।   लेकिन दमकती और सूंदर त्वचा के लिए भी एलो वेरा का इस्तेमाल किया जाता है। एलो वेरा का इस्तेमाल बालो की देखभाल के लिए भी किया जाता है।इसके अलावा एलोवेरा का इस्तेमाल मॉइश्चराइज़र के तौर पर भी किया जाता है।

वर्क लोड के कारण हर एक इंसान काफी थक जाता है। और थकान से भी त्वचा एवं स्वास्थ्य पे बहुत बुरा असर पड़ता है। ऐसी समस्याओं से बचने के बाजार में कई विकल्प मौजूद है। लेकिन अगर हम घरेलु उपचार की बात करे तो एलो वेरा एक ऐसा प्रदार्थ है जिसके फायदे अनेक है और नुकसान नहीं है।

एलोवेरा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। इसमें एमीनो एसिड और 12 विटामिन्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है। जो शरीर में खून की कमी को दूर करता है और शरीर की अंदरूनी सफाई कर हमारे शरीर एंव त्वचा को रोगाणु रहित बनाता है।

आइये जानते है एलो वेरा को किस तरीके से स्किन के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

पहला नुस्खा- स्किन क्लीन्ज़र

  • एलोवेरा के पत्ते का एक टुकड़ा लें और एक साइड से उसकी स्किन उतार लें |
  • अब अपने फेस को धो कर सुखा लें और एलोवेरा के टुकड़े को फेस पर अच्छी तरेह लगाए |
  • रुई के टुकड़े को पानी में भिघोए और फेस को साफ़ करें |

दूसरा नुस्खा – स्क्रबिंग

  • एलोवेरा के टुकड़े का एक तरफ से छिलका उतार लें और उस हिस्से पर चावल का आटा डाल दें |
  • अब आटे वाली तरफ से अपने फेस को 1-2 मिनटों के लिए scrub करें |
  • फेस को नार्मल पानी से धो कर साफ़ कर लें |
  • इस बात का ध्यान रखें के अपने चेहरे पर हफ्ते में 2-3 बार से ज्याद स्क्रबिंग ना करें |

तीसरा नुस्खा – टोनर

  • एलोवेरा के पत्तो में से जैल निकाल लें |
  • और इस जैल में 2 चम्मच गुलाब जल और 2 चम्मच मिनरल पानी मिक्स करें |
  • अब इस मिश्रण को खाली स्प्रे बोतल में निकाल लें |
  • स्क्रबिंग के बाद फेस को धो कर सुखा लें और टोनर को पूरे फेस पर स्प्रे करें और एयर ड्राई कर लें |

चौथा नुस्खा – मॉइस्चरीज़र

एलोवेरा के टुकड़े की एक तरफ से स्किन उतार कर अपने फेस पर अप्लाई करें।

अगर आप इन चारो नुस्को को रात को सोने से पहले अप्लाई करते है तो सुबह आपका फेस ग्लो करेगा।

 

Related posts

आंवला और शहद से पाए भरपूर एनर्जी

roundbubble

थाइरोइड से बढे मोटापे का इलाज

roundbubble

कैसे बेसन चेहरे के लिए फायदेमंद है?

roundbubble

8 comments

Comments are closed.