Ayurvedic Nuskhe

आंवला और शहद से पाए भरपूर एनर्जी

कुछ ऐसा ही प्रयोग है इन आंवलो और शहद का. जिसके इस्तमाल से आपका शरीर एक दम फिट और उर्जा से ओत प्रोत हो जायेगा. अगर आप आंवला और शहद के प्रयोग की है अगर आप भी भरपूर फायदा उठाना चाहते हो तो निम्नलिखित विधि को पढ़े और इस्तमाल करें।आयुर्वेदिक के अनुसार कुछ प्रयोग ऐसे होते है की उनके उपयोग से जीवन में बहुत प्रभाव पड़ता है। आवला और शहद के भी कुछ ऐसे ही प्रयोग है की उनसे एक दम फिट हो जाते है।

आंवले और शहद की विधि:-

सबसे पहले आवलो को कुचलकर या आप उसे कददूकस कर के कपडे से छान ले। ऐसा करके आंवले का जूस निकाल ले। उसके बाद में उसमे तीन छोटे चम्मच हरे आंवले का रस में पंद्रह ग्राम शहद मिला ले।  प्रातः काल व्यायाम करने के बाद  इस जूस को पिले। याद रहे की इस जूस का सेवन करने के बाद दो घंटे तक किसी चीज़ का सेवन न करे।

सर्दियों के मौसम में आंवले का सेवन निरंतर करना चाहिए।  ऐसा करने से आपकी काया में बदलाव आ जाएगा।  आंवले का सेवन करने से आप हर रोग से बचे रह सकते है। यह एक सर्व श्रेष्ठ तरीका है और कायाकल्प के समकक्ष है।

Related posts

इस प्रयोग से करे कैल्शियम, विटामिन डी, विटामिन बी की कमी पूरी

roundbubble

बनाये अपने बालो को स्वस्थ और चमकदार

roundbubble

अगर लीवर में ख़राबी है तो आजमाए यह नुस्खा

roundbubble

8 comments

Comments are closed.