Health

अंजीर खाने के फायदे और इसके महत्वपूर्ण गुण

अंजीर खाने के फायदे और इसके महत्वपूर्ण गुण

अंजीर एक अत्यंत ही गुणकारी और स्वादिस्ट फल है। ताजे अंजीर के जितना स्वाद शायद ही दूसरे फल में पाया जाता है। अंजीर के खाने से हमें बहुत सारे विटामिन्स और प्रोटीन्स मिलते हैं।  अंजीर में विटामिन ए,विटामिन बी१,विटामिन बी २, कैल्सियम ,मैग्नीज़,सोडियम आदि सभी पाए जाते हैं।

अंजीर के दस महत्वपूर्ण गुण:-

  1. शरीर के पाचनतंत्र को मजबूत करता है।
  2. शरीर के वजन को कंट्रोल करता है।
  3. शरीर के दुर्बलता को कम करता है।
  4. शरीर के थकान को भी कम करता है।
  5. अंजीर दिल को भी सुरक्षा रखता है।
  6. अनीमिया भी दूर करता है।
  7. संक्रमण दूर करता है।
  8. गले का दर्द, कमर दर्द, सर दर्द आदि कम करता है।
  9. बवासीर की परेशानियों भी दूर करता है।

10.अंजीर मधुमय वालो के लिए भी अच्छा होता है।

Related posts

क्या मोटापे की वजह से कपडे जचते नहीं ? तो जानिए कूल और हैंडसम दिखने का तरीका

Admin

जरूरत से ज्यादा सोने से बना जान को खतरा

Admin

Breast Cancer: Symptoms, Treatment, and Finding the Best Oncologist in Jaipur

Asian Canceras Hospital

8 comments

Leave a Comment