Bollywood News Hindi Movie नई खबर

2.0 का ट्रेलर आउट – जिसे देख कर हर मोबाइल फ़ोन यूजर डरा!

रजनीकांत सर की फिल्म 2.0 काफी चर्चा में है। हालांकि अभी 2.0 का ट्रेलर ही आउट हुआ है और उसने हलचल मचा दी है। फिल्म 2.0 टेक्नीकली बहुत साउंड है।  इस फिल्म का VFX काफी बेहतरीन है। बताया जा रहा है की स्पेशल इफेक्ट्स पर काफी खर्चा किया गया है। और वो सब ट्रेलर में नजर आ रहा है। रजनी सर की फिल्म 2.0 विदेशी फिल्मो की टक्कर की लग रही है। बहुत ही लाजवाब टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है और वो इस फिल्म के ट्रेलर को देख कर बयान किया जा सकता है।

इस फिल्म में टेक्नोलॉजिकल नुक़्सानो की बात पर काफी गौर किया गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद मोबाइल रखने वाले लोग काफी डर सकते है। इस फिल्म में एक सीन में अक्षय कुमार कहते भी है कि सेल फ़ोन रखने वाला हर व्यक्ति हत्यारा है। इस फिल्म के टीज़र को देख कर एक बात साफ़ जाहिर हो गई है कि मैन विलेन मोबाइल के पीछे है। और एक बेहद बड़े और विशालकाय पंछी के रूप में खिलाडी कुमार का आतंक काफी बेहतरीन है। वही दूसरी ओर इस आंतक से निपटने के लिए रोबोट फिल्म के चिट्टी का अपडेटेड वर्जन 2.0 यही कहानी है ।

देखिये फिल्म 2.0 का ट्रेलर

Related posts

पूर्वजों को नहीं करना चाहते नाराज श्राद्ध में, तो भूलकर भी न करें ये 5 काम

roundbubble

तंग मोज़े पहनने से शरीर को क्या नुक्सान होते है?

roundbubble

रविवार को तुलसी तोड़ने से पहले जान लीजिये ये गंभीर संकट

roundbubble

8 comments

Comments are closed.