Hindi Movie नई खबर

तापसी पन्नू, विक्की कौसल व अभिषेक बच्चन की फिल्म – “मनमर्ज़ियाँ”

Manmarziyaan Movie - Full HD Download

तापसी पन्नू , विक्की कौसल और अभिषेक बच्चन स्टार कास्ट फिल्म ‘मनमर्ज़िया’ को ज्यादा तर क्रिटिक्स ने 5 में से 4 स्टार दिए है फिल्म ‘मनमर्ज़िया’ के ओपनिंग डे पे 3.52 करोड़ रूपए कमाए I  ये फिल्म दर्शको को भारी मात्रा में आकर्षित कर रही है I इस फिल्म में प्यार त्रिबुज दर्शाया गया है I

फिल्म आज के युवा पीढ़ी की दास्तान है। इस फिल्म में रूमी का किरदार तापसी पन्नू निभा रही है, वही दूसरी तरफ विक्की का किरदार विक्की कौसल निभा रहे है और रोब्बी का किरदार अभिषेक बच्चन द्वारा निभाया जा रहा हैI रूमी और विक्की एक दूसरे से बेइंतेहा मोहब्बत करते है और वे बैडरूम में ज्यादातर समय व्यतीत करते हैI  इसी बीच एक दफा उन्हें रूमी के परिवार द्वारा रंगे हाथ पकड़ा जाता है, तो गौरतलब है की विवाह करने के लिए दबाब पड़ता हैI लेकिन विक्की के पास कुछ नहीं है और वो रूमी की बातो ( परिवार में आकर हाथ मांगने से)  को अनसुनी करता हैI आखिरकार, रूमी विक्की को छोड़ देती है और परिवार वालो की पसंद से शादी करने को हां कर देती हैI अब कहानी की वो कड़ी आती है जहा प्यार का त्रिकोण शुरू होता है रोब्बी के प्रवेश के बाद I

तापसी का प्रदर्शन काबिले तारीफ है, विक्की जो की पंजाबी मुंडा है जो वास्तव में अपने जीवन को संभाल नहीं सकता है, वह भी शानदार है  लेकिन अभिषेक बच्चन का प्रदर्शन कहानी में जोड़ता हैI वह कुशल संयम के साथ अच्छे लड़के का किरदार निभाते है

Related posts

The Architectural Design And Style of The Ram Mandir Ayodhya

Admin

सर्जरी को श्रीदेवी की मौत का कारण बताने वालों को एकता कपूर ने लताड़ा, यूं दिया जवाब

Admin

UAE में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का क्रिकेट रिकॉर्ड, जानें आंकड़ों की जुबानी

Admin

8 comments

Comments are closed.