Love

शक को दूर शक करने की बीमारी कैसे ठीक करें

शक को दूर शक करने की बीमारी कैसे ठीक करें

शक एक ऐसी बीमारी है जो हमारे सबसे करीबी से करीबी दोस्तों को या फिर करीब से करीबी लोगों को दूर कर देती है इसीलिए हमारे संबंध में कमी आती है और हम बिना वजह बिना किसी जिसके कारण हमारे पार्टनर पर शक करने लगते हैं और हमारा रिलेशन खराब कर लेते हैं |

यह विषय आप किसी पर बेवजह शक कर रहे हो और आप इससे बचना चाहते हो और यदि आप पर कोई शक कर रहा है तो आपको उस व्यक्ति का शक दूर करना है तो यह इलाज आपके लिए सबसे बढ़िया है |

किसी ने आपका भरोसा तोड़ा है तो आपको क्या करना चाहिए :

अगर किसी व्यक्ति ने आपका भरोसा तोड़ा है तो आपको उस पर भरोसा करना बिल्कुल मुश्किल हो जाता है तो इसी के कारण आपको उस व्यक्ति के बारे में बार-बार शक आने लगते हैं इसलिए आपको कुछ समय के लिए उस व्यक्ति के दूर चला जाना चाहिए जिससे कि आप उसके ऊपर शक ज्यादा नहीं करेंगे |

आपका भरोसा किसी व्यक्ति ने तोड़ा है तो :

दोस्तों अगर आपका भरोसा किसी आपके प्यारे व्यक्ति ने तोड़ा है तो आपको सबसे पहले उस व्यक्ति से उस विषय में बात करना चाहिए क्योंकि जितना ज्यादा हम सब कुछ पर रखेंगे उतना ज्यादा हमारा संबंध दूर चला जाता है इसीलिए आपको अपने संबंध में जो चीजें हैं उसे साफ-साफ पूछ लेना चाहिए और अपने मन के शक को दूर कर लेना चाहिए |

आप के ऊपर कोई शक कर रहा है तो उसे शक को दूर कैसे करें :

अगर आपके ऊपर कोई बेवजह शक कर रहा है तो आपको सबसे पहले उस व्यक्ति का भरोसा जितना चाहिए इसके लिए आपको जितना हो सके उतना बात उस व्यक्ति से करते रहना चाहिए और अपने शौक का कारण क्या है वह ढूंढना चाहिए जिससे कि आप उस शक को दूर कर सकते हो और उस शख्स को दूर करने से आप का संबंध फिर से बरकरार रखना चाहिए |

किसी और के बारे में शक करने की बीमारी वहम की दवा :

कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला व्यक्ति हमसे बहुत प्रामाणिक होता है मगर हमारे सोच के कारण और कुछ गलतियों के कारण हम उस व्यक्ति के ऊपर शक करने लग जाते हैं , जैसे की बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड दोनों एक दूसरे पर शक कर रहे हो या फिर दोस्त हो बीवी हो पति और पत्नी हो बेटा हो लड़की हो औरत हो ऐसे लोग के बीच में शक होता ही है|

इसी शक को दूर करने के लिए आपको हमेशा कुछ न कुछ करते रहना चाहिए और हमारे मन में आने वाले फालतू विचारों से यानी की नेगेटिव थॉट से आप को दूर रहना है और उस व्यक्ति के बारे में अच्छा सोचना है जिससे कि आपका मन हमेशा शांत रहें और आप उस व्यक्ति के बारे में ज्यादा शक ना करें |

 

ये भी जरूर पढ़ें :

पति पत्नी विवाद समस्या समाधान

विवाह समस्या समाधान

शादी के बंधन को मजबूत रखने का बेस्ट फार्मूला

 

Related posts

Essential Pre Marriage Conversation to Make Healthy Marriage

roundbubble

Your Marriage stands on the Strong Communication

roundbubble

Every Couple should Start Fun Relationship Building Activities

roundbubble

8 comments

Leave a Comment