नई खबर

नरेंद्र मोदी पर बनेगी अब फिल्म – विवेक ओबेरॉय निभाएंगे किरदार

अब नरेंद्र मोदी पर बायोपिक बनने जा रही है।  और इसमें नरेंद्र मोदी का किरदार विवेक ओबेराय निभाएगे। इस फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार है। जिन्होंने मेरी कॉम, सरबजीत और भूमि बनाई थी।  इस फिल्म में दर्शाया जायेगा की शुरूआती दिनों में प्रधानमंत्री बनने तक का सफर कैसा रहा। इस बात की खबर मिली है कि यह फिल्म 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज़ हो जाएगी।

इस फिल्म की बनने की प्लानिंग पिछले तीन साल से हो रही है।  पहले यह खबर लगी थी कि नरेंद्र मोदी का किरदार परेश रावल निभाएंगे। लेकिन फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने 4 जनवरी को ट्वीट करके फाइनल कलाकार की पुष्टि कर दी है।

यह लिखा-

“ये ऑफिशल है।  नरेंद्र मोदी की बायोपिक करेंगे विवेकानंद ओबेरॉय (विवेक ओबेरॉय)  ओमंग कुमार डायरेक्ट करेंगे फिल्म।  संदीप सिंह फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।  7 जनवरी को फिल्म का पहला लुक पोस्टर लॉन्च होगा।  जनवरी में कास्टिंग शुरू हो जाएगी।“

 

Related posts

हिन्दू लड़की ने रखी शर्त, पहले अपना धर्म बदलो, फिर रचाओ शादी

Admin

कैसे हुई अप्रैल फूल की शुरुआत?-1अप्रैल

Admin

अगर आपकी उम्र भी 30 के पार हो गई है तो करवाए यह 5 जरुरी टेस्ट

Admin

8 comments

Comments are closed.