नई खबर

इंटरनेट की लत देगी बहुत सी बीमारियों को न्योता

आज कल इंटरनेट के बिना किसी का काम नहीं चलता है। यह हमारे जीवन का एक हम हिस्सा बन गया है।  अब हर कोई इंटरनेट के भरोसे ही रहते है अपने कामो को समेटने के लिए। चाहे दफ्तर का काम हो या रेल का टिकट बुक करना हो इंटरनेट की आवकश्यता हर जगह होती है। इंटरनेट हर जरुरत को पूरा करता है।  चाहे खरीदारी करनी हो या बिल का भुगतान करना हो। लेकिन आज के लेख में आपको बतायेगे की इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं होता है।

इंटरनेट की आदत को अब बीमारी से तुलना की जा रही है

लेकिन यह बात हम आपको बता दे कि इंटरनेट की आदत को अब बीमारी से तुलना की जा रही है।  जो लोग इंटेरनेट की लत में डूब रहे है उन्हें जल्दी ही मानसिक बीमारी हो सकती है। इसमें गैजट्स, की लत के शिकार बच्‍चों के इलाज में मदद मिलने की भी उम्‍मीद जताई जा रही है।

जानकार मानते हैं कि डायग्‍नोस्टिक एंड स्‍टैटिकल मैनुअल ऑफ मेंटल डिसऑर्डर में अगले साल मई से ‘इंटरनेट यूज डिसऑर्डर’ को भी शामिल किया जाएगा। इस बीमारी के लक्षणों में स्‍मार्टफोन को तो शामिल किया ही गया है साथ ही टेबलेट कंप्‍यूटर और डेस्‍कटॉप के इस्‍तेमाल की लत को भी शामिल किया जाएगा।

Related posts

सुंदरता के साथ बेहतर सेहत का वादा सोयाबीन के साथ

roundbubble

Do you know the 7 Benefits of Using Vicks?

roundbubble

इन खाद्य पदार्थो की मदद से बढ़ाए महीने भर में वजन

roundbubble

8 comments

Comments are closed.