Health घरेलू नुस्‍खे

इलायची को रात में खाने के फायदे जानने के लिए क्लिक करे

इलायची को रात में खाने से फायदे

इलायची हर भारतीय के घर में पाई जाती है। इसके अलग टेस्ट के कारण ये सभी को पसंद होती है। इसको खाने से कई सारे फायदे होते हैं। इलायची में आयरन, विटामिन सी, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम ये सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये मुंह की बदबू को दूर करने के साथ ही एनीमिया से बचाती है।

इसलिए रात में सोने से पहले खाना चाहिए इलायची

इलायची में नेचुरल तत्व होते हैं जो खाने को पचाने में मदद करते हैं। ये पेट की जलन और सूजन को भी कम करती है। इलायची से गैस, पेट खराब जैसी परेशानियां ठीक हो जाती हैं। रात को सोने से पहले दो इलायची खाने से पाचन ठीक रहता है।

जाने कोनसी चीजे बड़ा रही है आपका मोटापा

छोटा टुकड़ा अदरक, दो से तीन लौंग, एक चम्मच धना और 2 से तीन इलायची को पीस कर चूर्ण बना लें और इसे रात में खाने के बाद एक चम्मच पानी के साथ खाने से पाचन से जुड़ी सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

 

इलायची सर्दी और खराश को दूर करती है। रात को सोने से पहले 2 इलायची चबाएं और फिर गुनगुना पानी पी लें। कुछ ही समय में आराम मिल जाएगा। इसके साथ ही ये ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करती है।

फिटकरी के ये उपाय जानकर आप भी होंगे हैरान

 

Related posts

जानिये कितना खतरनाक है कोरोनोवायरस और इंसान के किस हिस्से पर अटैक कर रहा है

Admin

How to overcome fatigue and weakness after recovering from corona?

Admin

अनार खाने से हो जाता है इन सारे रोगों का इलाज

Admin

8 comments

Leave a Comment