“खूब लड़ी मर्दानी, वो तो झांसी वाली रानी थी”
इस फिल्म की शूटिंग अभी तक पूरी नहीं हुई है। लेकिन फिर भी इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ क्र दिया गया है।
इस रोचक फिल्म में एहम भूमिका कंगना रानौत निभा रही है। यह कहानी झांसी की रानी, रानी लक्ष्मीबाई की है। मणिकर्णिका में यह दर्शाया गया है की कैसे उन्होंने अंग्रेज़ो के खिलाफ लड़ाई की। एवं किए देश का स्वतंत्रता आंदोलन मज़बूत हुआ। झांसी की रानी को मणिकर्णिका भी कहा जाता था। इसलिए इस फिल्म का नाम “मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी” रखा गया है। मणिकर्णिका 25th जनवरी को रिलीज़ होगी। फिल्म का पहला टीज़र गांधी जयंती यानि की 2 अक्टूबर को रिलीज़ हुआ था।
8 comments
Comments are closed.