Hindi Movie Teaser

फिल्म “मणिकर्णिका का टीज़र”- रिलीज़ डेट 25th जनवरी

                        “खूब लड़ी मर्दानी, वो तो झांसी वाली रानी थी”

 

इस फिल्म की शूटिंग अभी तक पूरी नहीं हुई है। लेकिन फिर भी इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ क्र दिया गया है।

इस रोचक फिल्म में एहम भूमिका कंगना रानौत निभा रही है।  यह कहानी झांसी की रानी, रानी लक्ष्मीबाई की है। मणिकर्णिका में यह दर्शाया गया है की कैसे उन्होंने अंग्रेज़ो के खिलाफ लड़ाई की।  एवं किए देश का स्वतंत्रता आंदोलन मज़बूत हुआ। झांसी की रानी को मणिकर्णिका भी कहा जाता था।  इसलिए इस फिल्म का नाम “मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी” रखा गया है।  मणिकर्णिका 25th जनवरी को रिलीज़ होगी।  फिल्म का पहला टीज़र गांधी जयंती यानि की 2 अक्टूबर को रिलीज़ हुआ था।

टीज़र ऑफ़ मणिकर्णिका

Related posts

फिल्म रिव्यू : जीरो

roundbubble

फिल्म रिव्यु – टोटल धमाल

roundbubble

तापसी पन्नू, विक्की कौसल व अभिषेक बच्चन की फिल्म – “मनमर्ज़ियाँ”

roundbubble

8 comments

Comments are closed.