Health नई खबर

दिल्ली में हो रहा है वायु प्रदुषण, जहरीली हवा से बचने के लिए इन बातो का रखे ख्याल

delhi air pollution 2

दिल्ली में हवा बहुत ही जहरीली हो गई है। इस साल यह कोई नई बात नहीं है पिछले कई सालो से इस बात को लेकर चेतावनी दी जाती रही है। लगातार एयर क्वालिटी ख़राब हो रही है और इस वजह से लोगो को सांस संबंधी दिक्कते, आँखों में जलन और त्वचा में एलर्जी हो रही है।

जहरीली हवा का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। इसके लिए आपको अपने और परिवार के लिए  सभी तरह के सुरक्षा इंतजाम आपको करने चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण है मास्क खरीदना और पहनना।

मास्क खरीदते वक्त किन बातो का रखें ध्यान:

विशेषज्ञ कहते है कि अगर आपको मास्क लेना है तो ऐसा मास्क लीजिये जो कि पीएम 2. 5, सल्फर डाईऑक्साइड और नाइट्रोजन डाईऑक्साइड को छानने की क्षमता रखता हो। और ध्यान रहे कि यह मास्क N99, N95 या P100 की रेटिंग के होने चाहिए। इसी के साथ में उन्हें यूएस नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ऑक्यूपेशन सेफ्टी एंड हेल्थ यानी की NIOSH से सर्टिफिकेशन मिला हो।

अगर मास्क NIOSH N95 सर्टिफिकेशन का है मतलब है कि 0. 3 माइक्रोस से बड़े हर पार्टिकल को छान देता है। इसका मतलब यह है कि पीएम 2. 5 से हर छोटे पार्टिकल को छान देगा। इसका मतलब यह है कि 2. 5 से छोटे पार्टिकल छानने में समर्थ होगा। इसी प्रकार से N99 मास्क भी इन पार्टिकल्स को छान सकता है।

आप मास्क की ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है और यह कई सारी शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह मोस्ट स्टाइलिश फेस मास्क सुरक्षित है। इनमे से ज्यादातर मास्क  N99 है।  जिनका मतलब है कि यह जहरीली हवा से 99 प्रतिशत एयरबोन पार्टिकल्स को फ़िल्टर कर देते है।

कई तरह के शेप और साइज के मास्क उपलब्ध है। अगर आप रेस्पो एयर मास्क लेना चाहते है तो वो भी बाजार में उपलब्ध है। इनमे से FFP-3 श्रेणी के भी कई मास्क है  जो कि 2. 5 को 99 फीसदी तक फ़िल्टर कर देते है।

ऐसे कई मास्क है जो धूल मिट्टी को रोकने का काम करते है। एवं यह मास्क ब्रोनकाइटिस के मरीजों के लिए बहुत ज्यादा लाभदायी है। मुख्य तौर पर तीन स्तर पर हवा को छानते  ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकता है।

Also Read:

4 Ways to Get Better your Love Relationship

Why woman still be with their cheated husband

जानिए स्ट्रेस दूर करने के सही तरीके

10 Online Shopping Tips to Save Money

Like & Share: @roundbubble

Related posts

How you can fulfill the deficiency of Vitamin C? Which fruits increase vitamin-C

roundbubble

एक स्टडी में सामने आया कि चाय के शौकीन होते है क्रिएटिव

roundbubble

अब तक हुई 92 मौत, यूपी-उत्तराखंड में फैल रहा है जहरीली शराब का कहर

roundbubble

8 comments

Comments are closed.