नई खबर

यूट्यूब देख कर अविवाहित महिला कर रही थी डिलीवरी, हुई जच्चा-बच्चा की मौत

women gving birth to child

यह घटना है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की जहा पर एक गर्भवती महिला को अपनी डिलीवरी यूट्यूब वीडियो से करनी महंगी साबित हो गई। इसी कारण से उस महिला और बच्चे दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बारे में पहले किसी को पता नहीं लगा था।

खुलासा उस वक़्त हुआ जब मकान मालिक और दूसरे किरायदार ने कमरे से खून बेहता हुआ देखा।  और उसके बाद में पुलिस को जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक पता लगा है कि महिला बहराइच की रहने वाली थी और इसी के साथ वह अविवाहित थी। घरवालों ने समाज के डर से अपनी गर्भवती लड़की को किराए के घर में रखा।घरवाले उस लड़की का गर्भपात कराना चाहते थे लेकिन वह राजी नहीं थी।

YouTube

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पता लगा है कि उस पर लगातार उसके परिवार वाले डिलीवरी का दबाव बना रहे थे।वहा की पुलिस के मुताबिक कहा जा रहा है कि तनाव में आकर महिला ने गर्भपात कराना चाहा।  उसने गर्भवती होने की बात को लोगो से छिपाने के लिए यूट्यूब वीडियो से डिलीवरी करने की कोशिश की लेकिन इसी बीच उसकी मौत हो गई।

delievery

जब पुलिस ने तहकीकात की तो उस कमरे में से एक फ़ोन मिला जिसमे डिलीवरी का वीडियो चल रहा था। पुलिस को इस बात का शक है कि महिला की मौत किसी और वजह से तो नहीं हुई है न। अभी इस मामले के बारे में जांच जारी है।

Related posts

समर वेकेशंस को बच्चों के लिए बनाएं मजेदार और क्रिएटिव

Admin

Union Budget 2025: Impact on the Stock Market

Admin

कश्मीर से लेकर हिमाचल के पहाड़ो पर हुई भयंकर बर्फ़बारी

Admin

8 comments

Comments are closed.