Fitness Health

सावधान! कही आप तो नहीं है मोटापे का शिकार

सावधान! कही आप तो नहीं है मोटापे का शिकार

मोटापा  हमारे शरीर  के लिए हानिकारक होता है. बेहतर जीवन  जीने के लिए मोटापे से बचने में  ही भलाई है।  बहुत से लोग सोचते है मोटा हुआ तो क्या में हेल्दी हु, लेकिन एक सर्च के अनुसार पता लगा है हेल्दी और मोटापन दोनों एक साथ संभव  नहीं है

डॉक्टर के मुताबिक मोटे  लोग को कई सारी बीमारियों का सामना करना पड़ता  है जैसे  मोटे लोगों को हार्ट डिजीज का हाई रिस्क और स्ट्रोक का खतरा, किडनी की बीमारी का खतरा रहता है. दरअसल, मोटे लोगों को हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और ब्लड शुगर कंट्रोल करने में दिक्कत होती है.

एक नए शोध में पता चला है कि मोटापे के शिकार रोगियों को हृदय की बाइपास सर्जरी कराने के 30 दिन बाद तक संक्रमण का खतरा रहता है|

विशेषज्ञों का कहना  है की सामान्य बीएमआई वाले मरीजों की तुलना में हमने पाया है कि बीएमआई के 30 से अधिक रोगियों के साथ बाईपास सर्जरी के बाद संक्रमण की संभावना 1.9 गुना बढ़ जाती है |

डॉक्टरों के मुताबिक मोटे लोगो को अन्य बीमारियों की तरह किडनी की समस्या भी आम हो गयी है आरएमएल में आयोजित इस सम्मेलन  में डॉक्टरों का कहना है की मोटे लोगों को सबसे ज्यादा होता है किडनी रोग का खतरा। इसलिए सम्मेलन को ‘स्वस्थ जीवन के साथ स्वस्थ किडनी’ नाम दिया ।

अस्पताल में सर्जरी के बाद संक्रमण वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है| इस कारण चिकित्सा लागत भी बढ़ जाती है |

Related posts

सर्दी के मौसम में इन दस चीजों को खाने से हो सकता है सेहत को नुक्सान

Admin

दिल्ली में हो रहा है वायु प्रदुषण, जहरीली हवा से बचने के लिए इन बातो का रखे ख्याल

Admin

Piles Surgery in Jaipur – Safe, Painless & Effective Treatment

drkapileshwer vijaiy

8 comments

Leave a Comment