नई खबर

ट्रांसजेंडर पुरुष  हुआ प्रेग्नेंट! दिया बच्चे हो जन्म

यह बात अमेरिका की है।  वह रहने वाले एक ट्रांसजेंडर पुरुष को लग रहा था कि वो प्रेग्नेंट नहीं हो सकता।  इसकी वजह यह थी की वो बीते सात सालो से टेस्टोस्टरोन ले रहा है। लेकिन, विली सिंपसन अचानक प्रेग्नेंट हो गए।

बच्चे को जन्म को लेकर ट्रांसजेंडर कपल के मन में कई प्रकार के डर था।  दोनों ने बच्चे के एडॉप्शन के लिए भी विचार किया था।  लेकिन अब विली और उनके ब्वॉयफ्रेंड स्टीफन गैथ ने  अपनी पूरी कहानी शेयर करने का फैसला किया है।  वी टीवी के एक्सट्रीम लव सीरीज में कपल की जिंदगी की कहानी दिखाई जाएगी।

ट्रांसजेंडर विली महिला से पुरुष में ट्रासफॉर्म होने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान वह प्रेग्नेंट हो गए। विली ने कहा है कि वे चाहते हैं कि उनको बराबर सम्मान मिले।

कपल ने शुरुआत में बच्चे को अडॉप्शन के लिए देने के बारे में सोचा, लेकिन फिर फैसला बदलकर अपने होने वाले बेटे का नाम रोवान फॉक्स रखा। विली ने यह भी कहा कि डिलिवरी के दौरान होने वाले दर्द को लेकर वे डरे हुए हैं।

 

Related posts

दिल्ली के पास नए साल का जश्न मनाने की परफेक्ट लोकेशन्स

roundbubble

अगर वजन कम करना है तो अपने चलने के तरीके में करे बदलाव

roundbubble

नया साल आने से पहले बढ़ेगी कैश की किल्लत- 5 दिन बैंक बंद

roundbubble

8 comments

Comments are closed.