नई खबर

कैदी द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग जेल में, तीन हज़ार रु तक की होगी सीमा

jail ke kaidi online shopping

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास बाजार जाने और अपनी पंसद का सामान खरीदने का वक्त होता ही नहीं है। ऐसे में लोग ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए अपनी  जरूरत का हर सामान अपने  घर पर ही  मंगवा लेते हैं।

इससे आपका काफी समय बचता है और आपको ढेर सारे विकल्प भी मिलते हैं। साथ ही अगर घर पर आने पर वह आइटम आपको पसंद नहीं आया तो वह वापस भी हो सकता है।

क्या आपको पता है?

एक देश ऐसा भी है जहां कैदियों को भी ऑनलाइन शॉपिंग करने की छूट दी हुई है।

चीन के गुआंगडोंग प्रांत की एक जेल में कैदियों के लिए भी ऑनलाइन शॉपिंग करने की छूट दी गयी है। और अब वो भी जेल के अंदर अपनी पसंद का सामान खरीद सकते हैं जो उन्हें चाहिए।

इस तैयारी को परखने के लिए कोंगहुआ जेल प्रशासन ने जनवरी से अप्रैल मास तक पायलट प्रोजेक्ट चलाया था जिसके सफल होने के बाद यह फैसला लिया गया था। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत कैदियों ने 13  हजार ऑर्डर दिये थे जिसको सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया था।

यह भी पढ़िए :

साइकिल का भारत से है खास कनेक्शन, जानिए साइकिल चलने के पांच फायदे। 

क्या मोटापे की वजह से कपडे जचते नहीं ? तो जानिए कूल और हैंडसम दिखने का तरीका 

तेज धूप से लड़ने की शक्ति देगा सत्तू , जानिए इसके 5 फायदे 

जानिए गर्मियों में होने वाली 5 बीमारियां ,उनके लक्षण और बचाव के उपाय 

Like & Share : @roundbubble

Related posts

अकेलापन आपको अपने आप से रुबरू करवाता है…

roundbubble

How to recognize that you are in True Love?

roundbubble

यूट्यूब देख कर अविवाहित महिला कर रही थी डिलीवरी, हुई जच्चा-बच्चा की मौत

roundbubble

8 comments

Comments are closed.