नई खबर

इंटरनेट की लत देगी बहुत सी बीमारियों को न्योता

आज कल इंटरनेट के बिना किसी का काम नहीं चलता है। यह हमारे जीवन का एक हम हिस्सा बन गया है।  अब हर कोई इंटरनेट के भरोसे ही रहते है अपने कामो को समेटने के लिए। चाहे दफ्तर का काम हो या रेल का टिकट बुक करना हो इंटरनेट की आवकश्यता हर जगह होती है। इंटरनेट हर जरुरत को पूरा करता है।  चाहे खरीदारी करनी हो या बिल का भुगतान करना हो। लेकिन आज के लेख में आपको बतायेगे की इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं होता है।

इंटरनेट की आदत को अब बीमारी से तुलना की जा रही है

लेकिन यह बात हम आपको बता दे कि इंटरनेट की आदत को अब बीमारी से तुलना की जा रही है।  जो लोग इंटेरनेट की लत में डूब रहे है उन्हें जल्दी ही मानसिक बीमारी हो सकती है। इसमें गैजट्स, की लत के शिकार बच्‍चों के इलाज में मदद मिलने की भी उम्‍मीद जताई जा रही है।

जानकार मानते हैं कि डायग्‍नोस्टिक एंड स्‍टैटिकल मैनुअल ऑफ मेंटल डिसऑर्डर में अगले साल मई से ‘इंटरनेट यूज डिसऑर्डर’ को भी शामिल किया जाएगा। इस बीमारी के लक्षणों में स्‍मार्टफोन को तो शामिल किया ही गया है साथ ही टेबलेट कंप्‍यूटर और डेस्‍कटॉप के इस्‍तेमाल की लत को भी शामिल किया जाएगा।

Related posts

How to Get Back Your Love after Break Up

Admin

सेहतमंद रहने के लिए सर्दियों में पीए गुड़हल की फूल की चाय

Admin

अगर रोजाना लेते है प्रोटीन पाउडर तो जानें इससे जुड़े नुक्सान

Admin

8 comments

Comments are closed.