Life Skills

एक मिनट में आप खुद को कैसे बदल सकते हैं?

शायद आप सोच रहे होंगे, कोई कैसे एक मिनिट में खुद को बदल सकता है,  हम में से बहुत अपनी आधी जिंदगी ऐसे ही टालम टोल में निकल देते है, अपनी जिंदगी का एक लक्ष्य निर्धारित नहीं कर सकते है.  हो सकता है, ऐसे व्यक्तियों को यह पढ़ कर मजाक  लग  रहा होगा और कोई हंसी ठठ्ठा  करके बोल रहे होंगे, हमने तो पूरी जिंदगी निकाल दी, अभी तक नहीं बदले, ये एक मिनिट में कोनसा तीर मार लेंगे।

लेकिन यही एक मिनिट, महज़ 60 सेकंड कहने को तो यु ही गुजर जाता है लेकिन इसमें लिया एक निर्णय आपकी पूरी जिंदगी बदल देता है., सफलता की सीढ़ियों तक पहुंचा देता है, आप वो कर गुजर सकते हो जो आपने सिर्फ  उसी एक मिनिट के अंदर सोचा है.

सफलता कभी भी अपने पाव चलकर अपने घर तक नहीं आती, कोई भी ऐसे ही बड़ा आदमी नहीं बन जाता।  सफलता की ऊचाइयो को छूने के लिए हमे सही समय पर सही निर्णय लेना पड़ता है, और वो ही सही निर्णय आप आप एक मिनिट में ले कर  अपनी जिंदगी को एक अन्य मोड़ दे सकते हो, खुद को बदल सकते हो.

सुबह जागते ही आप एक मिनिट में अपने पुरे दिनभर के काम काज और योजनाओ को तैयार कर सकते हो. अगर सुबह टालम टोल करने की आपकी आदत है तो यह सिर्फ एक मिनिट आपकी इन आदतों में बदलाव लाएगा और आपको अपने लक्ष्य की और अडिग बनाएगा।

एक  मिनिट में आप उन सब के लिए शुक्रगुजार हो सकते हो जो आपके पास है, ओरो के पास नहीं है.

वैसे तो हम अपने स्वार्थ  की बात करते और सोचते रहते है लेकिन आप एक मिनिट में अपने स्वार्थ  को भूल कर, कुछ ऐसा करने की सोचे जो आपके साथ दुसरो के लिए भी हित हो.

एक मिनिट में आप सब कुछ भूल कर, खुल कर हंस सकते है.

एक मिनिट में आप अपनी सर्वश्रेष्ठ छवि गढ़ सकते है, उसके बारे में सोच कर जो आपको आदर्श हो.

एक मिनिट में आप किसी के आभारी हो सकते है. आपके धन्यवाद और एक  छोटे से सरप्राइज से किसी इंसान के चेहर पर हंसी ला सकते है.

एक मिनिट में आप उसे खुश कर सकते हो जो आपसे प्यार करता है  उसके लिए परवाह जता कर कर.

एक मिनिट में आप अपनी गहराई का अनुभव कर सकते है, वर्तमान में जीना सीख सकते हो.

एक मिनिट में आप  अपनी शक्तियों को पहचान कर अपनी  कमजोरियों का सामना कर सकते हो और अपने भय को भगा सकते हो.

8 comments

Leave a Comment