Health नई खबर

चाहे सर्दी हो या बरसात यह 6 टिप्स को फॉलो करे, तो रहोगे हर मौसम में फिट

stay healthy in every seaosn

जब मौसम में बदलाव होते है तो इस दौरान लोगो के बीमार होने की बहुत ज्यादा सम्भावना बढ़ जाती है। लेकिन पोषण एवं पेट से सम्बन्धित कुछ टिप्स बताये गए है जिससे आपको प्रतिरक्षा क्षमता यानी कि इम्युनिटी बढ़ने में एवं फिट रहने में मदद मिलती है चाहे वो मौसम कोई सा भी हो।

6 असरदार टिप्स:

  • दिन की शुरुआत करे तो चाय की बजाय नारियल पानी से करे। नारियल पानी एक तरह का प्राकृति  पेय है।  जो कि आप अपने शरीर को देते है।
  • रात को सोने से पहले और सुबह उठने के बाद अपने सांस लेने और छोड़ने की प्रक्रिया पर दो मिनट के लिए अच्छे से ध्यान केंद्रित करे, ऐसा करने से आपको ताजगी महसूस होगी।
  • रोजाना कम से कम 28 ग्राम अजवाइन का रस का सेवन करे इससे आपके गुर्दे की डिटॉक्स करने में बहुत मदद मिलेगी और आपका शरीर क्षारीय होगा एवं आपकी कार्यक्षमता भी बढ़ेगी।
  • अदरक एवं पुदीने की पत्तियों को गर्म पानी में डाल कर पीए। इससे जुखाम एवं वायरस दूर रहेंगे।
  • सूप, सांभर में बींस का इस्तेमाल करें।
  • रोजाना व्यायाम करे ऐसा करने से आपके शरीर की सभी मांसपेशियां व्यायाम में शामिल हो।

यह भी पढ़िए:

अल्जाइमर का खतरा बढ़ा- जानिये इस बीमारी के लक्षण और बचाव

रिलेशनशिप में कैसे जल्दी सुलझ जाते है कुछ कपल्स के मतभेद?

फूड पॉइजनिंग होने पर करे यह 5 असरदार उपाय

25 देशो को पीछे छोड़ के भारत ने टूरिज्म में मारी बाजी

Like & Share: @roundbubble

Related posts

सर्जरी को श्रीदेवी की मौत का कारण बताने वालों को एकता कपूर ने लताड़ा, यूं दिया जवाब

Admin

PAK के कटासराज मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व बनेगा बिना भारतीयों के

Admin

अगर नहीं रखा रक्तदान से पहले इन बातो का ध्यान, तो गवा बैठेंगे अपनी जान

Admin

8 comments

Comments are closed.