खेल

तो ये हैं क्रिकेटर हार्दिक पंड्या हॉट गर्लफ्रेंड, देखिये फोटोज

तो ये हैं क्रिकेटर हार्दिक पंड्या हॉट गर्लफ्रेंड, देखिये फोटोज

 

टीम इंडिया के दिग्गज हार्दिक पंड्या की बेहतरीन परफॉरमेंस से सबके चहेते बन गए है।   भले ही ICC चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत  मैच जरूर हारा था।  फिर भी हार्दिक पंड्या  करोडो  दशकों के दिलो में छाए हुए है।  शानदार 6 छक्कों के साथ 76 रन बनाये।  लेकिन दुर्भाग्य पूर्ण उनके साथ काम कर रहे जडेजा ने उन्हे रन आउट करवा दिया था।  उनकी बल्लेंबाजी देखकर पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद के पसीने छूट रहे थे।

 

लेकिन हम  यहां पर पंड्या के   क्रिकेट करियर पर नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ पर बात करने जा रहे है।  जी हाँ,  इन दिनों पंड्या अपनी गर्लफ्रेंड   लीशा शर्मा के साथ बहुत सुर्खियों में है।

 

21 वर्षीय लीशा जमशेदपुर की रहने वाली हैं।  वो मशहूर फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के साथ ही काम करती हैं।

वैसे तो हार्दिक पंड्या अपनी पर्सनल लाइफ बिलकुल अलग रखते है। और उन्होंने लीशा शर्मा के साथ रिलेशन का खुलासा  नहीं करा।  लेकिन लीशा के सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों की काफी तस्वीरों ने  रिश्ते का खुलासा किया है।

Related posts

Top 10 Football Clubs in India (2025)

Aryan Vyas

एक शानदार शुरुआत – सरफराज खान ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया

Admin

पहलवान नरसिंह ने सुशील के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक बनाये जाने पर किया विरोध

Admin

8 comments

Leave a Comment