Ayurvedic Nuskhe

इस प्रयोग से करे कैल्शियम, विटामिन डी, विटामिन बी की कमी पूरी

इस रामबाण उपाय से पा सकते है आप दी गई बीमारियों से निजात पा सकते हो।

  • कैल्शियम की कमी को दूर कर सकते है
  • विटामिन डी और बी की कमी को पूरा कर सकते है
  • घुटनो का घिस जाना
  • घुटनो में गैप हो जाना
  • ऑपरेशन होने के बाद घुटनो में दर्द

ऊपर बताए गए रोगो से आप निजात पा सकते है। इस लेख में हम आपको बतायेगे की कैसे  आप अपने शरीर से विटामिन और कैल्शियम को दूर कर सकते है।

सामग्री

  • सफेद मुसलि
  • अश्वगंधा
  • शतावर जड
  • ईलायचि
  • गोखरु
  • प्रवाल पिष्टि
  • कुकुडन्तांक भस्म
  • शंख भस्म
  • मुक्ता शुकित भस्म
  • कपदिँका भस्म
  • सुवणँ माक्षिक भस्म
  • हाडँजोड

बताई गई औषधियों को आप पंसारी की दूकान से ले या फिर बैद्यनाथ कंपनी से ले तो ज्यादा बेहतर रहेगा।  क्युकी आज कल मार्किट में मिलावट के सामान बहुत मिलते है। तो उनसे बचने  के लिए बेहतर होगा की पंसारी या फिर बैद्यनाथ का विकल्प चुने।इन सभी ओषधियो को मिक्स करके सुबह और शाम दूध  में मिला कर ले। अगर आपका इसका सेवन दस दिन लगातार करते है तो बहुत जल्दी आपको इससे फायदा मिलेगा। इसका सेवन तीन महीने लगातार करे।  ऐसा करने से आपको कभी ऑपरेशन की जरुरत नहीं पड़ेगी।  इस पेस्ट में जो औषधिया मिली हुई है।  उनमे प्राकृतित कैल्शियम है। ऐसे में  आपको अलग से किसी कैल्शियम की दवाई लेने की जरुरत नहीं है।

अब बिना दवा लिए, रहिये स्वस्थ

Related posts

अगर आपकी भी याददाश्त कमजोर है तो, करे भद्रासन

Admin

अब घर पर आसानी से बनाएँ अपना प्रोटीन पाउडर

Admin

अच्छी नींद के लिए आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे

Admin

8 comments

Comments are closed.