Beauty नई खबर

क्या आप भी परेशान है अपने तैलीय बालो से तो अपनाए यह 5 असरदार टिप्स

How to get rid of the oily hairs

अगर आप भी ऐसी परेशानियों से घ्रस्त है जैसे की आप बल्लो को धोते है और कुछ ही देर बाद ही वह दुबारा तैलिये होने लगते है| तो आपके बालो की देख रेख के लिए यह टिप्स आपको लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगी|

  1. अपने सिर की ग्रंथिया जब ज्यादा सक्रिय होने लगती है तो सीबम के सर की त्वचा जम जाने से बाल तलिये और चिपचिपे हो जाते है| इसिलए आपको अपने सर की हर दूसरे दिन देखभाल और शेम्पू करते रहना चाहिए|
  2. बालो को धोने के लिए मेल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए और इसके बाद निम्बू के रास को को एक मग मे लेकर अपने बालो मे लगाए| इससे आपके बालो की चमक आएगी और डैंड्रफ की समस्या भी खत्म हो जाएगी| 
  3. आप अपने सर पर दही बेसन मिलकर उसकी त्वचा पर लगा सकते है और थोड़ी मालिश करने के बाद बालो को धोये इससे आपके बालो के अंदर हो रही नमी से आपको छुटकारा मिलेगा|
  4. बालो मे हो रही टैलियत की परेशनी को दूर करने के लिए गुलाबजल को रुई की मदद से अपने बालो की जड़ो मे लगाए| और इसके अलावा आप 3 चम्मच बेसन, 2 चम्मच   आवला पाउडर, 1 चम्मच सिरका और कुछ स्ट्रॉबेरी को पीसकर अच्छी तरह से अपने बालो मे लगाए और आधा या एक घंटे बाद बालो को धो ले|  
  5. बालो की कंडीशनिंग करने के लिए आप शैम्पू से पहले अंडे की सफेदी को लगा सकते है और इसकी बदबू से बचने के लिए आप इसमें निम्बू का थोड़ा सा रस भी मिला सकते है|           

Also Read:

बनाए अपनी बॉडी को परफेक्ट और पाए मोटापे से निजात

घर में लाए यह 4 पौधे और बनाए आस पास की हवा को शुद्ध

फाइबर युक्त भोजन: भोजन में फाइबर की मात्रा अवश्य ले

चेहरे के रोम छिद्रों से छुटकारा पाने के best घरेलु उपाय

Like & Share our Facebook Page.

Related posts

The Architectural Design And Style of The Ram Mandir Ayodhya

Admin

एक स्टडी में सामने आया कि चाय के शौकीन होते है क्रिएटिव

Admin

कलंक का ऑफिशियल टीजर रिलीज़ – करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट

Admin

8 comments

Comments are closed.