Bollywood News रोचक खबर

अजय देवगन का खुलासा- घर पर पड़ चुका है छापा, खाली हाथ लौटे थे अधिकारी

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने कहा है कि पूर्व में उनके घर में रेड पड़ चुकी है। उन्होंने बताया कि साल 1990 के दशक में आयकर विभाग ने उनके घर में रेड मारी थी। शूटिंग में व्यस्त होने के चलते अजय तब घर में नहीं थे। बॉलीवुड एक्टर ने खुलासा करते हुए बताया कि आयकर विभाग की रेड करीब 48 घंटे तक चली, लेकिन अधिकारियों को खाली हाथ लौटना पड़ा था।

दरअसल अजय देवगन ने यह बात ऐसे समय में कही है जब हाल के दिनों में उनकी फिल्म ‘रेड’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह आयकर विभाग के अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में अजय के अपोजिट इलियाना डिक्रूज होंगी जो उनकी पत्नी के किरदार में होंगी।

फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है। फिल्म में अजय आयकर विभाग में अपनी सेनाएं दे चुके एक असली अधिकारी आमे पटनायक का किरदार निभाते नजर आएंगे। रिपोर्ट के अनुसार यह भारत के इतिहास में सबसे लंबी रेड थी। जो साल 1981 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चली।

36 साल पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने किया था जिस सच का सामना, आज जुबां पर आई वो बात

28 घंटे लगातार सर्जरी करने के बाद OT के बाहर जमीन पर ही सो गया डॉक्‍टर, वायरल हुई तस्‍वीर तो लोगों ने बताया ‘हीरो’

Related posts

क्या है वजह कि तीसरी सीढ़ी पर नहीं चढ़ते श्रद्धालु? जानिए जगन्नाथ मंदिर का रहस्य

Vidhi Rawat

समर वेकेशंस को बच्चों के लिए बनाएं मजेदार और क्रिएटिव

Admin

इस कानून के तहत दोषी करार दिए गए सलमान खान, 6 साल तक हो सकती है सजा

Admin

8 comments

Leave a Comment