Entertainment नई खबर

क्या होगा दीपक ठाकुर बिग बॉस 12 का नया कप्तान?

अगर हंगामा के घर की बात करे तो जाहिर सी बात है की सब की जुबान पर बिग बॉस हाउस का नाम आएगा।बिग बॉस सीजन 12 में इस अफ्ते घर में लक्ज़री बजट कार्य हुआ।  लक्ज़री बजट कार्य सीधा सीधा कॅप्टेन्सी से भी जुड़ा हुआ था।  इसी के चलते घर में कई सदस्यों के बीच कहा सुनी हुई। पोल्ट्री फार्म टास्क में कॅप्टेन्सी के दावेदार दीपक और सबा बचे है। देखना दिलचस्प होगा की कौन  बनता है बिग बॉस घर का नया कप्तान। सूत्रों के मुताबिक पता लगा है की इस बार दीपक ठाकुर बनेगे घर के नए कप्तान।

आखिर क्यों पड़ी दीपक उर्वशी में दरार?

पोल्ट्री फार्म टास्क के दौरान दीपक ने उर्वशी को साफ़ कह दिया था। कि जो उनका नहीं होगा वो किसी और का भी नहीं होगा। दीपक ने उर्वशी को साफ़ कहा की अगर वो कप्तान बनना चाहती है तो उन्हें दीपक के पास आना होगा। इसका सीधा सीधा उर्वशी ने दीपक को जवाब दिया की वो किसी के आगे जाकर भीख नहीं मांगती। इसी बात के चलते दीपक और उर्वशी में झगड़ा हो जाता है। और सामन फेक कर मारते है। दीपक ठाकुर काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है टास्कस में।  और काफी समझदारी और सूज भुज के साथ गेम खेल रहे है।  तो जाहिर सी बात है दीपक के जीतने के ज्यादा चान्सेस है। बिग बॉस सीजन 12 में दीपक का काफी योगदान है एंटरटेनमेंट में।

Related posts

सावन शिवरात्रि 2019: इस बेहद ख़ास दिन भगवान् शिव ऐसे होंगे प्रसन्न- 30 जुलाई 2019.

Admin

इन अजीब डाइट प्लान को अपनाकर आप भी करे अपना वजन कम

Admin

How to effectively deal with a tough phase after a Breakup

Admin

8 comments

Comments are closed.