नई खबर बिग बॉस सीजन 12 न्यूज़ रोचक खबर

बिग बॉस 12 के घर में दस्तक दी धमाकेदार गुरु-शिष्या की जोड़ी ने – जसलीन माथारु एवं भजन सम्राट अनूप जलोटा

जसलीन माथारु एवं भजन सम्राट अनूप जलोटा

जैसा की आप सब जानते है, जसलीन माथारु और हमारे भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बिग बॉस के घर में दिलचस्प जोड़ी बनकर प्रवेश किया है. सूत्रों की माने तो यह सामने आया हैं की दोनों के बीच अफेयर है. कुछ दिन पहले बिग बॉस 12 के घर में आने से पहले जसलीन ने स्वीकार किया की वो भजन राजा के साथ तीन साल से अधिक साथ है.

Image result for jasleen matharu and anup jalota

 

जसलीन ने अनूप जी के साथ अफेयर वाली बात पे कुछ इस प्रकार टिपण्णी की :- “प्यार से ज्यादा, हमारे पास बहुत सम्मान है की हम एक दूसरे के साथ है. लोग हमारे रिश्ते के बारे में नहीं जानते है और कई लोगो के लिए सदमे के रूप में आ सकता है. लेकिन मैं और अनूप जी सभी आलोचनाओं का सामना करने के लिए तैयार है. हम यह उम्मीद करते है की घर में हमे कुछ लोग समझदार लोग मिलेंगे जो हमारे रिश्ते को समझेंगे।“

भजन सम्राट अनूप जलोटा के फैंस इस बात को लेकर उनसे खफा है. जसलीन की उम्र 28 और अनूप जी की उम्र 65 वर्ष है. 37 साल छोटी लड़की के साथ अफेयर वाली बात से अनूप जी के फैंस उनसे निराश है. सोशल मीडिया पे दोनों के रिश्ते का भारी मात्रा में मजाक उदय जा रहा है. आगे जानने के लिए देखते रहिये बिग बॉस 12

Related posts

लौंग की चाय के बेमिसाल फायदे

roundbubble

बोफोर्स कांड में नया मोड़ : हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ 13 साल बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची सीबीआई, मुश्किल में कांग्रेस

roundbubble

जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर बना कैंसर का खतरा

roundbubble

8 comments

Comments are closed.