जैसा की आप सब जानते है, जसलीन माथारु और हमारे भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बिग बॉस के घर में दिलचस्प जोड़ी बनकर प्रवेश किया है. सूत्रों की माने तो यह सामने आया हैं की दोनों के बीच अफेयर है. कुछ दिन पहले बिग बॉस 12 के घर में आने से पहले जसलीन ने स्वीकार किया की वो भजन राजा के साथ तीन साल से अधिक साथ है.
जसलीन ने अनूप जी के साथ अफेयर वाली बात पे कुछ इस प्रकार टिपण्णी की :- “प्यार से ज्यादा, हमारे पास बहुत सम्मान है की हम एक दूसरे के साथ है. लोग हमारे रिश्ते के बारे में नहीं जानते है और कई लोगो के लिए सदमे के रूप में आ सकता है. लेकिन मैं और अनूप जी सभी आलोचनाओं का सामना करने के लिए तैयार है. हम यह उम्मीद करते है की घर में हमे कुछ लोग समझदार लोग मिलेंगे जो हमारे रिश्ते को समझेंगे।“
भजन सम्राट अनूप जलोटा के फैंस इस बात को लेकर उनसे खफा है. जसलीन की उम्र 28 और अनूप जी की उम्र 65 वर्ष है. 37 साल छोटी लड़की के साथ अफेयर वाली बात से अनूप जी के फैंस उनसे निराश है. सोशल मीडिया पे दोनों के रिश्ते का भारी मात्रा में मजाक उदय जा रहा है. आगे जानने के लिए देखते रहिये बिग बॉस 12
8 comments
Comments are closed.