Health नई खबर

जानिए किस कारण से होती है हड्डियां कमजोर?

Reasons of weak bones

हड्डियां हमारे शरीर का महतवपूर्ण हिस्सा है जिसकी वजह से हमारे शरीर और मांसपेशियों का आधार है।अगर आप बेहतर स्वास्थ्य और अच्छी दिनचर्या चाहते है तो हड्डियों का मजबूत होना बहुत जरुरी होता है। लेकिन सूत्रों के माने तो ऐसा माना गया है कि हमारी जीवनशैली में भी कुछ ऐसे कारण है जिसकी वजह से हड्डिया कमजोर हो जाती है। आइये बताते है वो कौनसे 5 कारण है।

5 कारणों से होती है हड्डियां कमजोर

  1. अगर कोई व्यक्ति आरामदायक जीवनशैली जी रहा है तो वह भी हड्डियों के लिए नुकसान दायक होती है। ऐसा माना जाता है कि हड्डियों और स्वस्थ और मजबूत बनाये रखने के लिए आपका सक्रिय होना भी बहुत ज्यादा जरुरी होता है। ऐसे कई लोग होते है जो कि आरामपसंद जीवनशैली को पसंद करते है तो ऐसे लोगो को हड्डी सम्बन्धी समस्या खासतौर से ऑस्ट‍ियोपोरोसि‍स होने की संभावना सक्रिय लोगो की तुलना में अधिक होगी।
  2. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग बिजी सचेडूले की वजह से अपनी डाइट में सही मात्रा में कैल्शियम का सेवन नहीं करते है इसकी वजह से भी हड्डिया कमजोर हो जाती है। जब हड्डिया कमजोर हो जाती है तो इससे कई नुकसान होते है जिसमे से हड्डी के आसानी से टूटने की भी सम्भावना बहुत रहती है।
  3. जब कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा मात्रा में शराब या धूम्रपान का सेवन करता है तब भी उसकी हड्डिया बुरी तरह से प्रभावित हो जाती है। इससे आपकी हड्डियां बहुत जल्दी कमजोर होती है और ऑस्ट‍ियोपोरोसिस जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।
  4. अगर आप भी उनमे से है जिसे थाइरोइड सम्बंधित समस्याए है और थायरॉइड ग्रंथि ठीक ढंग से काम नहीं कर रही है। तो बाद में इसका असर आपकी हड्डियों पड़ सकता है। ऐसा देखा जाता है कि थाइरॉइड ग्रंथि‍ से स्त्रावित होने वाले थाइरॉक्स‍िन की अधि‍कता होने पर हड्डियां कमजोर हो सकती हैं।
  5. कई बार गलत दवाइयों या कुछ दवाइयों का सेवन करने से फिर अनुवांशिक कारणों के चलते भी हड्डियों से जुडी समस्याए हो सकती है। अगर आप इनसे बचना चाहते है तो आपको अपनी डाइट में सही मात्रा में कैल्शियम और मात्रा को दिनचर्या में शामिल करना जरुरी है।

Also Read:

नारियल पानी के ऐसे 5 फायदे जो मदद करे भयंकर रोगो से लड़ने मे 

How to Get Back Your Love after Break Up 

शेविंग के फायदे जानने के बाद, एक भी दिन मिस नहीं करेंगे शेविंग करना

When you Need Marriage Counseling?

Like & Share: @roundbubble

Related posts

सिगरेट और धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रभावी तरीका

roundbubble

What are the Realistic & Practical Benefits of Getting Married?

roundbubble

लौंग की चाय के बेमिसाल फायदे

roundbubble

8 comments

Comments are closed.